सरकारी नौकरी: 12वी. पास युवाओं के लिए बिहार में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन, जाने पूरी प्रक्रिया…

Bihar Home Guard 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार होमगार्ड के 15000 पदों की भर्ती शुरू हो गई है। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। 12 वीं. पास वो युवा जो इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल रखी गई है।
पदों का विवरण
- कुल पदों की संख्या- 15000
- महिला आरक्षित - 5094 पद
- ईडब्ल्यूएस - 1495 पद
- एससी- 2399
- एसटी- 159 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 2694
- पिछड़ा वर्ग- 1800
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं यानी इंटरमीडिएट पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार को 1 जनवरी 2025 से पहले ही 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 19 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। इसकी भी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है।
शरीरिक योग्यता
इसमें पुरुष की लंबाई 5.4 फीट (162.56) और महिलाओं की लंबाई 153 सेमी मांगी गई है। (केवल पूर्णिया, अररिया, किशनगंज,सहरसा,सुपौल व मधेरा जिले के लिए यह 5.2 फीट (157.5 सेमी) है।)
पुरुषों का सीना बिना फुलाए 31 इंच (79 सेमी) होना चाहिए। (केवल पूर्णिया, अररिया, किशनगंज,सहरसा,सुपौल व मधेरा जिले के लिए यह 30 इंच (76 सेमी) है।)
कितनी देनी होगी आवेदन शुल्क?
बात करें आवदेन शुल्क की तो सामान्य वर्ग के लिए 200 रूपए फ़ीस रखी गई है जबकि एससी, एसटी, महिलाओं (सभी वर्ग) के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देनी होगी।
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस भर्ती में किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि शारीरिक योग्यता परीक्षा के आधार पर ही चयन होगा। शारीरिक परीक्षा में दौड़ होगी उसके बाद युवकों की ऊंचाई व सीने की माप होगी, फिर सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक आयोजित होगी।