लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यूपी बिजली विभाग में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकली हुई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यह भर्ती प्रक्रिया करवा रहा है। इसके लिए आवेदन करने के लिए अब कुछ दिन बचे हैं।
भर्तियां किन पदों पर होने जा रही हैं, आवेदन कैसे और कब तक कर सकते हैं, जरूरी योग्यताएं क्या हैं.. ये सभी जानकारी इस खबर में दी जा रही है। साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन व आवेदन के लिंक्स भी दिए जा रहे हैं।
पद का नाम - टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)
पदों की संख्या - 608
आवेदन की जानकारी- आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू है। आवेदन की अंतिम तारीख 22 जुलाई 2020 थी। इसे अब बढ़ाकर 4 अगस्त 2020 कर दिया गया है। चालान के जरिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2020 है।
यूपी के एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
जरूरी योग्यताएं- साइंस / मैथ्स विषयों के साथ मान्य बोर्ड से 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों के पास NCVT / SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट (इलेक्ट्रीशियन या इलेक्ट्रिकल ट्रेड) भी होना चाहिए।
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी।
चयन प्रक्रिया - इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा।