How to Become Agniveer: भारत की तीनों सेनाओं में कैसे बनें अग्निवीर, जानें
अगर आप भी अग्नि वीर बनने का सपना देखते हैं तो आज हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।;
How to Become Agniveer: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और भारत की सेवा की चाह रख रहे लिए युवाओं के लिए भारत सरकार ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)योजना साल 2022 में शुरू की थी इस दौरान देश की तीनों सेनाओं में अग्नि वीर की भर्ती (Agniveer Recruitment) की गई तो वहीं पर नियमों के मुताबिक यह नौकरी केवल 4 साल के लिए थी। इसके लिए कई युवाओं ने परीक्षा में भाग लिया था। अगर आप भी अग्नि वीर बनने का सपना देखते हैं तो आज हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।
क्या है अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए की गई है। तो वही इस नौकरी में भर्ती के नियमों के अनुसार,उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया, यानी पीएसटी और लिखित परीक्षा देनी होगी। सरकार ने तीनों प्रोफाइल के लिए मासिक वेतन को लेकर भी अलग घोषणा की है। योजना के आते ही केवल 4 साल नौकरी के इस पैमाने को लेकर काफी आक्रोश रहा जहां देश में कई घटनाएं घटी। इसके बाद युवाओं को सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद अग्निवीर बनने की प्रक्रिया को शुरू किया गया।
जानिए क्या है अग्निपथ योजना के नियम
अग्निपथ योजना में कई सारे नियम दिए हैं जो इस प्रकार हैं.
1- इस योजना के तहत आने वाले युवाओं की पात्रता की पात्रता यह है कि युवाओं कक्षा 8, 10 और 12 पास कर चुके युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
2- अग्निवीर योजना की पात्रता केवल चार वर्षो की होगी इस दौरान 30 छुट्टियां मिलेंगी और आपातकालीन स्थिति में वे मेडिकल लीव के लिए आवेदन कर सकेंगे।
3- इसमें अग्निवीर बनने वाले युवाओं को पहले साल 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए, तीसरे साल 36,500 रुपए और चौथे साल 40 हजार रुपए मिलेंगे। प्रतिमाह मिलने वाले वेतन से लगभग 30 प्रतिशत राशि अनिवार्य रूप से हर महीने एक कोष में जमा की जाएगी। इस तरह अग्निवीरों को चार साल में अपने वेतन से कुल 5.02 लाख रुपए की बचत होगी। इसके अलावा सरकार भी इतनी ही राशि उनके कोष में डालेगी।
4- चार साल में वेतन कटौती और सरकार के अंशदान से बचत लगभग 11.71 लाख रुपए होगी।
जानिए क्या है भर्ती प्रक्रिया
यहां पर अग्निवीरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया अलग-अलग तय की गई है जो इस प्रकार हैं...
1- इस आवेदन करने वाले आवेदकों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट दिया जाएगा जिसमें शारीरिक फिटनेस टेस्ट और माप परीक्षण शामिल है। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।
2- चार साल नौकरी करने के बाद प्रदर्शन के अनुसार हर चार अग्निवीरों में से एक को स्थायी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें संस्थानों से स्नातक की डिग्री के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे, जो देश-विदेश में मान्यता प्राप्त होंगे।
3- विवादों के बाद कई राज्य सरकारों ने कहा है कि सेवा समाप्त होने के बाद अग्निवीरों को पुलिस और पुलिस के सहयोगी बलों में प्राथमिकता दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि वह सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के दौरान योग्य अग्निवीरों को प्राथमिकता देगा।