एनडीए के लिए 19 जनवरी तक होंगे आवेदन, चार दिन शेष

Update: 2021-01-14 13:41 GMT
एनडीए के लिए 19 जनवरी तक होंगे आवेदन, चार दिन शेष
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। सेना में अधिकारी बन देशसेवा की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए महज 4 दिन बचे है। दरअसल सेना में भर्ती के लिए एनडीए का नोटिफिकेशन 30 दिसम्बर तक जारी हो चुका है।  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2021 है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।  इसकी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होगी।   

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए में 370 एवं भारतीय नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन होगा। इस परिक्षा में शामिल होने के अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर दी गई इस https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुलने वाले पेज पर मांगे गए सभी विवरणों को पूरा कर सब्मिट बटन दबाना होगा।  जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।  



Tags:    

Similar News