CG Naxalite Encounter: गरियाबंद में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, 14 नक्‍सलियों के मारे जाने की सूचना

Update: 2025-01-21 04:16 GMT

CG Naxalite Encounter

Gariaband Naxalite Encounter : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 36 घंटे से मुठभेड़ जारी है। सोमवार सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। अब तक इस मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि, भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों की 10 टीमें

इस बड़ी मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ और ओडिशा (Odisha) की कुल 10 सुरक्षाबल टीमें (Security Forces Teams) शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान, दो नक्सलियों (एक महिला और एक पुरुष) के शव मिले हैं। एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। इस ऑपरेशन में नक्सलियों के और शव मिलने की संभावना जताई जा रही है। 

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित कुल्हाड़ी घाट के घने जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया। अब तक यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है।

सुरक्षाबलों द्वारा की गई सर्चिंग में अधिक नक्सलियों के शव मिलने की संभावना है, और यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ बड़े कदम के रूप में देखी जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने जंगलों में और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई है। फिलहाल जंगलों में जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

2024 में 219 नक्सली हुए ढेर

हाल ही में 16 जनवरी को सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में छत्तीसगढ़ में कुल 219 नक्सलियों को विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने लिखा कि, नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।

 

 

Tags:    

Similar News