Pushpa 2: जानें पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के 16 श्रृंगार के पीछे की क्या है कहानी
Pushpa 2: पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के लुक की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है l;
Pushpa 2: पुष्पा 2 फिल्म में अल्लू अर्जुन के लुक की काफी ज्यादा तारीफ़ होती है l इस फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया है l जिसके बाद से लोग इस फिल्म को देखने के लिए एकदम बेताब है l ऐसी चर्चा इस फिल्म को लेकर है कि अल्लू अर्जुन अपने करियर की सबसे बेस्ट ऐक्टिंग इस फिल्म में किए हैं l फिल्म में न सिर्फ उनके ऐक्टिंग की तारीफ हो रही है बल्कि उनके लुक की भी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है l ‘पुष्पा: द रूल’ के एक पोस्टर में अल्लू अर्जुन नीले रंग की साड़ी में पूरे साज-श्रृंगार के साथ नजर आ रहे हैं l जानिए इसके पीछे की कहानी l
कैसे बना ये लुक
फिल्म में अल्लू अर्जुन के लुक को बनाने के लिए उनके पूरे बॉडी पर नीले रंग से पेंट और चेहरे को भी पेंट किया गया है l इसके अलावा वो पट्टू साड़ी यानी रेशम की साड़ी, नथ, माला और भी कई सारे साज-श्रृंगार में हैं l यह लुक उभयलिंगी अवतार है l जिसका मतलब होता है कि एक ऐसा लुक जो आदमी और औरत दोनों को दिखाता है l इस लुक को देखने के बाद कई लोगों ने इसकी तुलना ‘कंतारा’ फिल्म के साथ की है l लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के लुक की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है l पुष्पा 2 की टीम ने लुक को लेकर इस बात का खुलासा किया कि ये लुक ‘गंगम्मा तल्ली’ से प्रेरित है, जो कि एक देवी के तौर पर पूजी जाती हैं l दरअसल ‘गंगम्मा तल्ली’ के पीछे की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत है l