TV Shows Update: टीवी के इन दो पॉपुलर शोज़ के फैंस के लिए बुरी खबर, नए सीजन के आने पर लगा ताला
कलर्स चैनल पर पॉपुलर शोज में शामिल बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई हैं।;

Tv News: टीवी के कलर्स चैनल पर पॉपुलर शोज में शामिल बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। माना जा रहा है कि कंपनी के प्रोडक्शन हाउस के तले हुए शो का निर्माण होता है वह इन शोज के नए सीजन को लाने में ताला लगा सकता हैं। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी आखिर क्या है...
' खतरों के खिलाड़ी’ से खींचे हाथ
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस शोज का निर्माण बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी करती है। जिसने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी शोज से अपने हाथ खींच लिए यानि वह अब इस शोज के नए सीजन लाने के लिए तैयार नहीं हैं। खबर यह है कि, प्रोडक्शन हाउस नए सीजन लाने के लिए तैयार नहीं हैं।खबर में बताया गया कि इसको लेकर प्रोडक्शन कंपनी ने कलर्स चैनल को एक ईमेल भी भेजा है।
नहीं आई वजह और ऑफिशियल स्टेटमेंट
यहां पर इस खबर को लेकर फिलहाल यह जानकारी नहीं आई है कि, कंपनी ने इस तरह का फैसला क्यों लिया है और इस बात में कितनी सच्चाई हैं। अभी तक इस बारे में न तो चैनल और न प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है। बता दें कि, दोनों शोज कलर्स के पॉपुलर शोज़ है।