Kesari Chapter 2: रिलीज से पहले इन 5 शहरों में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग, मेकर्स ने दिया खास तोहफा
फिल्म को देखने के लिए जहां फैंस बेताब है वहीं पर मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा दिया है। रिलीज से पहले अब इस शहर के दर्शक फिल्म देख पाएंगे।।;

Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म को देखने के लिए जहां फैंस बेताब है वहीं पर मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा दिया है। रिलीज से पहले अब इस शहर के दर्शक फिल्म देख पाएंगे।।
प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो शेयर करके दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, केसरी फिल्म के धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिए अपने फैंस को तोहफा दिया है। इसके अनुसार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और कोलकाता में रहने वाले फैंस को रिलीज से दो दिन पहले यानी 16 अप्रैल को ही ये फिल्म दिखाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन स्क्रीनिंग से दो दिन पहले 14 अप्रैल को शुरू होगा। वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है।
वकील के रोल में नजर आएंगे एक्टर अक्षय
आपको बताते चलें कि, केसरी चैप्टर 2 में एक्टर अक्षय कुमार का किरदार वकील का हैं। वह सी. शंकरन नायर के रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। यह फिल्म जलियांवाला बाग घटना की गवाही देती हैं। बता दें कि, अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी ‘केसरी 2’ में नजर आने वाले हैं. करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।