Bigg Boss 18: रोहित शेट्टी के शो के विनर करणवीर होंगे सलमान खान के शो का हिस्सा, जानें कौन है

Bigg Boss 18: कल यानी 6 अक्टूबर को बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने वाला है l;

Update: 2024-10-05 15:48 GMT

Bigg Boss 18: बिग बॉस फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है l कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने जा रहा है l इस सीजन में कुछ 16 कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेंगे l जिसमें से करणवीर मेहरा भी शो का हिस्सा होंगे l आपको बता दें कि करणवीर मेहरा टेलीविजन के काफी जाने माने चेहरे है l इन्होंने पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे के साथ भी काम किया हुआ है l और अभी हाल ही में करणवीर मेहरा रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का ना सिर्फ हिस्सा थे बल्कि वो शो के विनर भी थे l बिग बॉस के इस नए सीज़न में करणवीर मेहरा को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है l 

कैसा रहा है करणवीर मेहरा का काम 

ऐक्टिंग की दुनिया में काम करते हुए करणवीर मेहरा को 19 साल हो गये हैं l साल 2005 में वो सबसे पहले रीमिक्स में नज़र आए थे l सिरियल के अलावा करणवीर ने कई फिल्म मे भी काम किया है l जैसे ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘ब्लड मनी’, ‘मेरे डैड की मारुति’ जैसी फ़िल्मों में उनका नाम शामिल है l करणवीर मेहरा अपने प्रोफेशनल वर्क से ज्यादा पर्सनल जीवन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं l दरअसल इन्होंने दो शादियाँ की है और इनकी दोनों ही शादियाँ टूट चुकी हैं l 

शिल्पा शिंदे के साथ कर सकते है तीसरी शादी 

करणवीर मेहरा पहले ही अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में थे और अब वो शिल्पा शिंदे के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं l लेकिन आपको बता दे कि दोनों मे से किसी ने भी इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वो शादी करने वाले हैं l करणवीर मेहरा को लेकर एक बात ये भी काफी चर्चा में रही है जब वो डिप्रेशन का शिकार हुए थे l उन्हें तब शराब की लत लग चुकी थी l और उसी के समय उनका एक्सीडेंट भी हो गया था जिसमें उनके पैर फ्रेक्चर हो गया था जिसके चलते उनके हाथ से एक अच्छी फिल्म भी निकल गई थी l 

Tags:    

Similar News