सनी देओल की फिल्म चुप का पहला गाना रिलीज, एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर सलमान-श्रेया
मुंबई। सनी देओल , दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी की अपकमिंग फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का पहला गाना 'गया गया' सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है और रूपाली मोघे और शाश्वत सिंह ने गाया है।इस गाने दुलकर सलमान, श्रेया धन्वंतरी की जोड़ी गाने को एक रोमांटिक लेयरिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं इस गाने में मर्डर मिस्ट्री की भी झलक है, जिसे सनी देओल सुलझाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इस फिल्म को गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की पटकथा आर बाली ने लिखी है और इसका निर्देशन भी आर बाल्की ही कर रहे हैं। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता-निर्देशक गुरुदत्त को समर्पित है। यह फिल्म इसी महीने 23 सितंबर को रिलीज होगी।