Shyam Benegal Death: आर्ट सिनेमा के मास्टरमाइंड श्याम बेनेगल का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म जगत से एक दुखद खबर आ रही है। दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं रहे, जी हां उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। लेकिन अब इस दिग्गज निर्माता और निर्देशक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे।
भारत सरकार ने बेनेगल को उनके बेहतरीन काम के लिए 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। अगर उनकी सफल फिल्मों का जिक्र करें तो सबसे पहले मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम जैसी फिल्मों के नाम याद आते हैं।
90वां जन्मदिन मनाया
श्याम बेनेगल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हाल ही में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के जश्न की तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
फिल्म अंकुर से डायरेक्शन की शुरुआत की श्याम बेनेगल फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने कई फिल्में दी हैं। उन्होंने फिल्म अंकुर से बतौर निर्देशक काम करना शुरू किया। इस फिल्म की कहानी भी खास थी। साल 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में उस समय के सामाजिक मुद्दों को बखूबी दिखाया गया था।