Coldplay Ticket Booking: भारत में चढ़ा Coldplay का खुमार, ऑनलाइन टिकट बुकिंग में क्रैश हुई BookMyShow की वेबसाइट

Coldplay Ticket Booking: भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले बैंड परफॉर्म करने जा रहा है l जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है l

Update: 2024-09-22 12:32 GMT

Coldplay Ticket Booking: अपने गानों और म्यूजिक से लोगों को दीवाना बनाने वाला Coldplay बैंड 9 साल बाद भारत में परफॉर्म करने जा रहा है l Coldplay एक ब्रिटिश बैंड है जिसके फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं l कोल्डप्ले अगले साल यानी 2025 में 18 और 19 जनवरी को मुंबई में कॉन्सर्ट करने जा रहा है l जिसके लिए BookMyShow पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है l लेकिन लाइव बुकिंग के कुछ ही समय पहले BookMyShow की वेबसाइट ही क्रैश कर गई l आपको बता दें कि जैसे ही कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट भारत में हुई फैंस बिल्कुल एक्साइटेड हो गए l वो बड़े ही बेसब्री से इसके टिकट का इंतजार करने लगे l वैसे कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा l 

BookMyShow की वेबसाइट हुई क्रैश 

आज यानी 22 सितंबर से Coldplay के कॉन्सर्ट की टिकट की बुकिंग शुरू हुई थी l लेकिन टिकट लाइव करने से पहले वेबसाइट क्रैश हो गई l जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे l उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायत लगानी शुरू की l लेकिन कुछ घंटों बाद वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई l अगर इसके टिकट के प्राइस की बात करे तो इसके टिकट 2,500 से लेकर 35,000 के बीच है l दरअसल कोल्डप्ले बैंड म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर करने वाला है, जिसके एक हिस्से के तौर पर इंडिया का भी नाम जुड़ा हुआ है l इसीलिए मुंबई मे इसका कॉन्सर्ट होने जा रहा है l इससे पहले Coldplay बैंड ने मुंबई में साल 2016 में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था ल

Coldplay कॉन्सर्ट की टिकट कैसे बुक करें 

Coldplay कॉन्सर्ट की टिकट आप BookMyShow वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं l टिकट की बुकिंग करते समय हमेशा यह ध्यान जरूर रखे कि कोई भी व्यक्ति एक बार में केवल 8 टिकट ही बुक कर सकता है l आपको बता दें कि मुंबई के जिस स्टेडियम में ये कॉन्सर्ट होने वाला है, उसे पांच हिस्सों में बांटा गया है l ये थ्री स्टेज वाले स्टैंड, लाउंज और ग्राउंड में हैं, जिसमें से थ्री स्टेज वाले स्टैंड के तीसरे लेवल का टिकट सबसे सस्ता है l

Tags:    

Similar News