Year Ender 2024: कम बजट में इन फिल्मों ने की धमाकेदार कमाई, जान लीजिए नाम
साल 2024 बॉलीवुड के लिए कैसा रहा यह इस साल कई फिल्मों ने कम बजट में धमाकेदार कमाई करके इस बात पर दर्शकों को चौंका दिया।
Year Ender 2024: साल 2024 का अंत जहां पर होने लगा है वहीं पर दिसंबर का महीना कई घटनाओं को याद करने के लिए होता है। साल 2024 बॉलीवुड के लिए कैसा रहा यह इस साल कई फिल्मों ने कम बजट में धमाकेदार कमाई करके इस बात पर दर्शकों को चौंका दिया। लापता लेडीज से लेकर मुंज्या फिल्म का नाम इसमें आया है।
जानिए किन फिल्मों ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई
यहां पर साल 2024 की बॉलीवुड फिल्मों में इन फिल्मों ने अपने बजट से ज्यादा कमाई करते हुए सबको चौंका दिया था, चलिए जानते है उनके बारे में...
स्त्री 2 (Stree 2)
बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म से एक श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म 'स्त्री' 2 ने अपनी पहली फिल्म से ज्यादा कमाई कर सबकी बोलती बंद कर दी। पहली फिल्म में स्त्री का धमाल था तो वहीं पर दूसरे सीक्वल में सरकटे की कहानी दर्शकों को पसंद आई। फिल्म का बजट केवल 60 करोड़ था। कम बजट की इस मूवी ने लाइफटाइम 874.58 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
मुंज्या (Munjya)
दूसरी हॉरर फिल्म मुंज्या भी दिनेश विजन के निर्माण में बनी इस फिल्म की सफलता ने कई नए चेहरों को पॉपुलर कर दिया।शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर ये फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म की कहानी एक गांव की लोककथा पर आधारित है। मुंज्या का बजट महज 30 करोड़ था, लेकिन फिल्म की कमाई 132.13 करोड़ के करीब कर दी।
शैतान (Shaitaan)
फिल्मों के बजट से ज्यादा कहानी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। एक्टर अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की इस फिल्म शैतान ने भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इस फिल्म की कहानी हॉरर होने के साथ ही काले जादू पर बनी थी। फिल्म का बजट मात्र 40 करोड़ का था लेकिन फिल्म ने 211 करोड़ के आसपास कमाई की थी।
आर्टिकल-370 (Article 370)
विशेष विषय पर बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आई और मूवी का निर्माण उनके पति आदित्य धर ने किया था। फिल्म का बजट केवल 20 करोड़ के आसपास था, लेकिन इस मूवी ने 110.57 करोड़ से ज्यादा का लाइफटाइम बिजनेस किया था। यह फिल्म बड़ी प्रभावी रही।
हनु-मैन (Hanu-Man)
यहां पर एक और फिल्म का दबदबा रहा। तेजा सज्जा की हनु-मैन है, जो ओरिजिनली तेलुगु भाषा की फिल्म हैं । इसकी कहानी ने दर्शको बांधकर रखा। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लाइफटाइम 301–350 करोड़ के आसपास का दुनियाभर में कलेक्शन किया।