शादी की पांचवी सालगिरह पर मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

लिखा - 'हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड। लव यू...;

Update: 2022-12-03 08:53 GMT

वेब डेस्क। लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और स्क्रीनराइटर हर्ष लिंबाचिया की शादी की पांचवी सालगिरह है। इस खास मौके पर भारती सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही है। तस्वीर को साझा करने के साथ ही भारती ने हर्ष को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए लिखा-'हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड। लव यू... 3 दिसंबर मेरी जिंदगी का गोल्डन डे है।'

भारती की इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलेब्स भारती और हर्ष को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। भारती और हर्ष की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है। भारती और हर्ष की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी। कॉमेडी सर्कस में भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे। कॉमेडी सर्कस में दोनों मिले और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई। हर्ष लिम्बाचिया ने दोस्ती के एक साल बाद भारती सिंह से अपने प्यार का इजहार कर दिया। भारती ने उनका प्रपोजल देखा तो वह हैरान रह गई उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा था कि हर्ष वाकई उनसे प्यार कर सकते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं। भारती अपने मोटापे की वजह से सोचती थी कि कोई भी पतला और स्मार्ट लड़का उन्हें प्यार क्यों करेगा? लेकिन जब हर्ष ने उन्हें प्रपोज किया तो वह ख़ुशी से फूली नहीं समाईं और इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद 3 दिसंबर, 2017 को शादी कर ली। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही। हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह कई शोज में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने साथ में कॉमेडी सर्कस, नच बलिये आदि में साथ काम कर चुके हैं । भारती और हर्ष इसी साल 3 अप्रैल को पहले बच्चे के रुप में बेटे लक्ष्य के माता -पिता बने हैं।

Tags:    

Similar News