Aryan khan Debut Web Series: आर्यन खान की डायरेक्शन में बना वेब सीरीज होने जा रही रिलीज, शाहरूख खान ने की अनाउंसमेंट
Aryan khan Debut Web Series: शाहरूख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज को अनाउंस कर;
Aryan khan Debut Web Series: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने आज अपने सोशल मीडिया के जरिए बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई है l दरअसल उनके बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज आने वाली है जिसकी घोषणा खुद शाहरुख खान ने की है l बता दें कि शाहरुख खान के बाद अब आर्यन खान भी शोबिज का हिस्सा बनने जा रहे हैं l जिस वेब सीरीज की घोषणा शाहरुख खान ने की है उसे आर्यन खान ने ही डायरेक्ट की है l और बतौर डायरेक्टरो आर्यन खान अपना डेब्यू करने जा रहे हैं l उनके डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज अगले साल यानी 2025 में Netflix पर रिलीज होगी l
आर्यन खान के डेब्यू को शाहरुख खान ने किया कंफर्म
शाहरुख खान ने आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज को कंफर्म किया है l इस सीरीज की खास बात ये है कि ये सीरीज शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है l जो कि 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी l
नेटफ्लिक्स ने भी किया पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने भी आर्यन खान के डेब्यू को लेकर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "इस 2025: नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट गौरी खान के प्रोडक्शन और आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी एक अनूठी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आए हैं l नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड का ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा l एक बिल्कुल नई सीरीज में आर्यन खान के डायरेक्शन की पहली पेशकश, जल्द ही आ रही है l"