Vikrant Massey: शाहरुख खान से तुलना करने पर विक्रांत मैसी ने क्यों कहा यह मत करो, जाने वजह

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हो चुकी है l;

Update: 2024-11-15 14:02 GMT
शाहरुख खान से तुलना करने पर विक्रांत मैसी ने क्यों कहा यह मत करो, जाने वजह
  • whatsapp icon

Vikrant Massey: 12th फेल के ऐक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज होने गई है l यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में था l इसकी रिलीज को लेकर फैंस बहुत समय से इसका इंतजार भी कर रहे थे l दरअसल यह फिल्म गुजरात में हुए गोधराकांड पर बनी हुई है जो काफी विवाद का हिस्सा भी रहा है l इस फिल्म को लेकर पूरी स्टार कास्ट इंटरव्यू दे रहीं थीं तभी उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड का अगला शाहरुख खान कौन होगा तब एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने विक्रांत मैसी का नाम लिया l जिसपर ऐक्टर ने कहा शाहरुख खान से मेरी तुलना मत कीजिए l 

विक्रांत मैसी ने क्या कहा 

सवाल के जवाब देते हुए रिद्धि डोगरा ने कहा, "अभी मुझसे किसी ने शाहरुख और विक्रांत के बारे में पूछा, तो मैंने कहा कि दोनों में बहुत सारी चीजें कॉमन हैं l” जिसपर विक्रांत मैसी ने जवान देते हुए उनका शुक्रिया कहा और आगे बोला,  “ये आपने बहुत बड़ी बात कह दी है l वो शख्स जो भी हैं, अगर आप उन्हें देख रहे हैं या सुन रहे हैं, तो बहुत बड़ी बात है l एक सदी में एक बार ऐसे लोग आते हैं l”

इसके आगे विक्रांत मैसी ने कहा मुझे अच्छा लगता है सुनकर और आगे मै क्या ही बोलू l लेकिन ऐसे तुलना करना सही नहीं है क्योंकि वो शाहरुख खान है उन्होंने 35 साल तक काम किया है और अभी भी कर रहे हैं l मुझे 10-12 साल ही हुए हैं. तो मेरे से तुलना करना उनके लिए ठीक नहीं है l 

Tags:    

Similar News