Farmers Protest: पंजाब में किसानों का बंद आज, कई संगठनों का मिला समर्थन, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
Farmers Protest : नई दिल्ली। पंजाब में आज किसानों का बड़ा प्रदर्शन हो रहा है, जिसका असर राज्य भर में देखा जा रहा है। किसानों द्वारा आज आयोजित पंजाब बंद (Punjab Bandh) के कारण रेल यातायात (Rail Traffic) पर गहरा असर पड़ा है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से 221 ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया गया है, जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट (Short Terminated) किया गया है। यह बंद सुबह सात बजे से लेकर चार बजे तक रहेगा, लेकिन इस दौरान मेडिकल केयर जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। पंजाब बंद का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha) ने किया है।
किसानों की मांगें
किसानों का यह बंद फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और अन्य 13 मांगों के समर्थन में आयोजित किया गया है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना विरोध जारी रखेंगे। पंजाब में यह बंद सुबह 7 बजे से 4 बजे तक रहेगा। हालांकि, इस दौरान मेडिकल केयर (Medical Care) जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।
200 से अधिक स्थानों पर सड़क जाम
पंजाब में इस बंद के कारण 200 से अधिक स्थानों पर सड़कें (Road Blockades) जाम हो गई हैं। जालंधर-दिल्ली और अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं, जबकि मोहाली में एयरपोर्ट रोड को भी ब्लॉक कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पंजाब बंद को इन संगठनों ने किया समर्थन
इस बंद को कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिला है, जिनमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) भी शामिल है। एक किसान नेता का कहना है कि बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं (Emergency Services) प्रभावित नहीं होंगी और किसी शादी समारोह में जाने वाले व्यक्तियों और परिवारों को रोका नहीं जाएगा।
पंजाब में सर्दी की छुट्टियों (Winter Holidays) के कारण पहले से ही स्कूल बंद हैं। इसके अलावा, पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) ने अपनी परीक्षाओं को सोमवार के बजाय मंगलवार को आयोजित करने का निर्णय लिया है। बस सेवाओं से जुड़े संगठनों ने भी बताया कि सोमवार शाम 4 बजे के बाद बस सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
ट्रेन सेवाओं पर असर
किसान आंदोलन के कारण 221 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 9 ट्रेनें रोककर चलाई जा रही हैं। रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना नहीं हो। डीआरएम (DRM) फिरोजपुर के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी हेल्प डेस्क और पब्लिक एड्रेस सिस्टम (Public Address System) के जरिए लगातार दी जाएगी।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) का अनशन (Hunger Strike) पिछले 34 दिनों से जारी है। खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध गांधीवादी तरीके से जारी रखेंगे और यह सरकार पर निर्भर करेगा कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं।