Farmers Protest: खंडवा में किसानों ने किया चक्काजाम, खाद के लिए तीन दिन से भटक रहे

Update: 2024-12-04 10:00 GMT

Farmers blocked roads in Khandwa

Farmers Blocked Roads in Khandwa : खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज किसानों ने चक्क्जाम किया है। किसानों का कहना है कि, तीन दिनों से हम खाद लेने जा रहे है और तीनों दिन हमें खाली हाथ लौटकर आना पड़ा है, इसलिए अब हमें चक्काजाम करना पड़ा। यह चक्काजाम खालवा-सांवली खेड़ा मार्ग पर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आक्रोशित किसानों द्वारा रोड जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार राजेश कोचले व खालवा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों को समझाइश दी लेकिन किसान अड़े रहे।

हालांकि डेढ़ से दो घंटे तक चक्काजाम करने के बाद किसान मान गए। आक्रोशित किसानों ने बताया कि हम तीन दिन से नगदी में यूरिया वितरण केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर दिन हमें यही बोलै जाता है कि, कल आना। 

बिना किसी सूचना के चक्काजाम करना गलत 

तहसीलदार राजेश कोचले ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि इस प्रकार बिना किसी पूर्व सूचना के चक्काजाम करना गलत है। अगर यूरिया नहीं मिल रहा या अन्य परेशानी है तो संबंधित अधिकारी से बताए। समस्या का समाधान किया जाएगा।

मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक रामकृष्ण तिरोले ने बताया कि शासन के नियमानुसार यूरिया पीओएस मशीन से बांटा जाना है, लेकिन मशीन पर ही यूरिया की आवक व मात्रा नहीं प्रदर्शित होने से कर्मचारियों को यूरिया वितरण में परेशानी हो रही थी।

Tags:    

Similar News