दिल्ली चलो आंदोलन: आज संसद भवन का घेराव करेंगे किसान, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, नोएडा से लगे बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

Update: 2024-12-02 04:30 GMT

आज संसद भवन का घेराव करेंगे किसान

Farmers will Surround Parliament House : दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज हजारों किसान संसद भवन का घेराव करेंगे। किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए नोएडा से लगे हुए सभी बॉर्डर्स पर बैरिकेट्स लगा दिए है।

बता दें कि, एक दिन पहले ही किसानों और प्रशासन के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। रविवार को जब उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो उन्होंने 'दिल्ली चलो' का नारा बुलंद किया। आंदोलन करने वाले किसान संगठन जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी विकसित प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ देने की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस अलर्ट 

किसानों के ऐलान के बाद नोएडा और दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है और बॉर्डर पर सतर्कता बरती जा रही है। कई जगहों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं और कई किसान नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की गई है। नोएडा और दिल्ली पुलिस ने समन्वय स्थापित किया है और मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी है।

27 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किया था प्रदर्शन 

नोएडा के किसान सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि आबादी निस्तारण की मांग को लेकर वे तीनों प्राधिकरण (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने सबसे पहले महापंचायत की थी और फिर 27 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन किया।

28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना विकास प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान अफसरों से बातचीत भी हुई और रविवार को किसानों और अधिकारियों के बीच हाईलेवल बैठक हुई, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन सकी। आंदोलन के तीसरे और अंतिम चरण के रूप में 2 दिसंबर को संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है।

20 जिलों के किसान होंगे दिल्ली मार्च में शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी किसान सबसे पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे और दिल्ली की ओर ट्रैक्टरों से मार्च करेंगे। गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा समेत 20 जिलों के किसान दिल्ली मार्च में शामिल हो रहे हैं।

ये किसान संगठन निकाल रहे मार्च

भारतीय किसान परिषद (BKP) ने किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) जैसे कई अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर घोषणा की है कि वे सोमवार को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। BKP नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पहला समूह 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेगा।

ये हैं किसानों की डिमांड्स

किसानों का कहना है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का 4 गुना मुआवजा दिया जाए। गौतमबुद्ध नगर में 10 साल से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ाया गया है। नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ जिले में लागू किए जाएं।

किसान चाहते हैं कि जमीन अधिग्रहण के बदले 10 फीसदी विकसित भूखंड दिया जाए और 64.7 फीसदी की दर से मुआवजा दिया जाए। भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्विकास के लाभ दिए जाएं। हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएं। आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाए। ये सारे निर्णय शासन स्तर पर लिए जाने हैं।

 ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को जिले के अलग-अलग चौराहों पर तैनात किया गया है। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया है। दिल्ली के बॉर्डर पर बैरियर लगा दिए गए हैं और वहां चेकिंग की जा रही है। जबकि कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

इन सड़कों का हुआ डायवर्जन

1. चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेंगे।

2. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेंगे।

3. कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

4. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

5. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर और सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

6. यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

7. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा पर ना उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

8. आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

9. ट्रैफिक असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News