MP NEWS: ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के सरकारी बंगले में आग, लाखों के सामान के साथ जले कई दस्तावेज
Fire in Energy Minister Rakesh Shukla's Bungalow : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि, बंगले के अंदर बने गार्ड रूम में हुए शॉर्ट सर्किट से यह आग भड़की। बंगले के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान और कीमती दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार, ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के सरकारी बंगले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई थी। इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि, आग लगाने के हादसे के समय ऊर्जा मंत्री बंगले में नहीं थे वे दिल्ली गए हुए थे। आगजनी में कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन पलंग सहित अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस का कहना है कि, फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अंदेशा शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।
निगम के सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जहां आग लगी वहां गार्ड रूम था। आग से बोर्ड जला और उसकी चिंगारी नीचे लगे बिस्तर पर आ गिरी। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें दो पलंग समेत सोफा और कई दस्तावेज जल गए। यहां केवल उनका स्टाफ मौजूद था।