UP NEWS: गोरखपुर में अवैध मस्जिद पर चला हथौड़ा, 15 दिन पहले GDA ने दिया था नोटिस

Update: 2025-03-01 10:29 GMT

Masjid Demolished in Gorakhpur

Abu Hurela Masjid Demolished in Gorakhpur : उत्तर प्रदेश। गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहे स्थित मस्जिद अबू हुरैला को मस्जिद कमेटी वालों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से अवैध मस्जिद को लेकर 15 दिन पहले ही नोटिस दिया गया था। शनिवार को मस्जिद कमेटी ने खुद ही अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। बता दें कि, नोटिस की मियाद कल ही पूरी हो चुकी थी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गोरखपुर के गोपश कंपनी चौराहे के पास नगर निगम की जमीन पर अवैध तरीके से चार मंजिला मस्जिद बनाई गई थी। नगर निगम ने इस अवैध निर्माण को लेकर कई बार गिराने क नोटिस दिया था। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले नगर निगम ने बुलडोजर के जरिए अवैध कब्‍जे को हटाया था। इसके बाद इसी जमीन पर फ‍िर से चार मंजिला मस्जिद का निर्माण कर दिया गया। 

आरोप है कि बिना मैप (नक्शा ) पास कराए अवैध मस्जिद का निर्माण कर दिया गया। इसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजकर 15 दिन में खाली करने का आदेश दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 फरवरी को मस्जिद के दिवंगत मुतवल्ली के बेटे शुऐब अहमद को नोटिस देने के बाद अवैध निर्माण को हटाने को कहा गया था। इसकी म‍ियाद कल यानी रविवार 2 मार्च को समाप्‍त हो रही है। इससे पहले शनिवार को मस्जिद कमेटी के लोग हथौड़ा लेकर निर्माण गिराने लगे। अब इसी जमीन पर मल्‍टीलेवल कॉम्‍प्‍लेक्‍स बनाया जाएगा।

बता दें कि पिछले दिनों गोरखपुर के पड़ोसी जिले कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलाकर ध्‍वस्‍त कर दिया गया था। मेरठ में 85 साल पुरानी जहांगीर खां मस्जिद को भी गिरा दिया गया। 

Similar News