CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जलाया ED और बीजेपी का पुतला, एक सुर में बोले- हम नहीं डरेंगे...

Update: 2025-03-01 08:43 GMT
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जलाया ED और बीजेपी का पुतला, एक सुर में बोले- हम नहीं डरेंगे...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Congress Burnt Effigies of ED and BJP : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एजेंसी ED के खिलाफ शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर ED और बीजेपी का पुतला जलाया है। बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में गार्डन चौक में कांग्रेसियों ने भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया।

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के लोगों को भाजपा डराना चाहती है पर हम डरने वाले लोगों में से नहीं है। अभी भाजपा बस्तर में लोहा निकालने फैक्ट्री लगवाने जा रही है, इसका विरोध जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा, दीपक बैज सहित अन्य नेताओं ने किया तो ईडी ने कवासी लखमा को जेल भिजवा दिया। 

तीन मार्च को रायपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, दीपक बैज के घर का पुलिस रेकी कर रही है, जो कही न कहीं बस्तर की आवाज को दबाने का प्रयास है, लेकिन अब हम डरेंगे नहीं बल्कि और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। तीन मार्च को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे। 

भ्रम फैलाने राजनीति कर रही कांग्रेस

कांग्रेस ने सरकार पर ईडी का दुरूपयोग कर डराने के आरोप पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से निकाय का परिणाम आया है, उसमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है। कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा हुई है। कांग्रेस ईवीएम में भी पराजित हुई और मत पत्र में भी पराजित हुई। अब हार को छिपाने का कोई बहाना नहीं बचा है, इसलिए ED के नाम पर जनता में भ्रम फैलाने राजनीति कर रहे हैं। ईडी साक्ष्य और तथ्यों पर आधारित कार्रवाई कर रही है। 

Tags:    

Similar News