Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये 3 मलाई फेस पैक, स्किन रहेगी मॉइस्चराइज, जानें तरीका
Malai Face Pack: अगर सर्दियों में आपको भी ड्राई स्किन की दिक्कत हो रही है तो आप मलाई फेस पैक कर इस्तेमाल कर सकते हैं l;
Malai Face Pack: अगर आपकी स्किन सर्दियों में बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो आप अपने चेहरे पर मलाई फेस पैक को लगाना शुरू कर दें l इससे कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा l दरअसल मलाई फेस पैक कर इस्तेमाल करके आप अपने स्किन को मॉइस्चराइज कर सकते हैं l मलाई की बात की जाये तो इसमें फैटी एसिड्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं l जो त्वचा को सॉफ्ट बनाते में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं l वैसे तो सर्दियों में ड्राई स्किन होना आम बात है लेकिन आप मलाई के इस्तेमाल से अपनी स्किन को बेहतर बना सकते हैं l
हल्दी के साथ बनाए मलाई फेस पैक
हल्दी के साथ मलाई फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच मलाई लेना है उसमे एक छोटा चम्मच हल्दी डालना है और साथ ही 1 छोटे चम्मच शहद को भी मिलाना है l अब इन तीनों का एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लीजिए और उसे 10 मिनट तक चेहरे पर अच्छे से लगाकर रखें l बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धुल लें l यहां फेस पैक आपके चेहरे को मॉइस्चराइज रखेगा और साथ ही हाइपरपिग्मेंटेशन को भी कम करेगा l
बेसन और मलाई का फेस पैक
इसके लिए आप सबसे पहले 2 बड़ा चम्मच मलाई ले लीजिए l उसके बाद एक चम्मच बेसन ले लीजिए साथ ही इन्हें अच्छे से मिलाने के लिए एक चम्मच गुलाब जल ले लीजिए l अब इसे फेस पैक को बढ़िया से बनाकर अपने चेहरे पर लगा लें l और इसे 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखें l इससे आपको सॉफ्ट और सुंदर त्वचा मिलेगी l
मलाई और एलोवेरा फेस पैक
इसके लिए आप एक चम्मच मलाई, एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच शहद ले लीजिए l अब इन तीनों को अच्छे से मिला लीजिए l और इसका फेस पैक 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें l बाद में इसे पानी से धुल लें l यह आपके मॉइस्चराइज त्वचा देगा l