Winter News: सर्दियों में स्कैल्प पर नारियल तेल लगा सकते हैं या नहीं? जानिये क्या है इसका सही जवाब

Winter News: सर्दियों में स्किन पूरी तरह ड्राई हो जाती है ऐसे में नारियल तेल लगाना सही होगा या नहीं जानिये सही जवाब l;

Update: 2025-01-16 14:11 GMT

Winter News: सर्दियों का मौसम जैसे ही आता है त्वचा पर सबसे ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाता है l खासकर सिर की त्वचा पर इसका सबसे ज्यादा असर आता है l सिर की त्वचा एकदम रूखी हो जाएगी और उसमें डैंड्रफ भी पड़ जाते हैं l सिर में खुजली भी होने लग जाती है l इससे बचने के लिए लोग या तो अपना शैंपू बदल देते हैं या फ़िर अपना तेल बदल देते हैं l सर्दियों में नारियल तेल लगाना काफी सही माना जाता है l ये हमारे बालों को नमी देता है और बालों के बढ़ने में भी हमारी मदद करता है l लेकिन क्या सर्दियों में नारियल तेल लगाना सही है या नहीं जानिये इसके बारे मे l 

सर्दियों में नारियल तेल लगाएं या नहीं 

सर्दियों में सिर पर नारियल तेल लगाना काफी सही होता है l यह हमारी त्वचा को अच्छे से नमी देता है l इसके अलावा नारियल तेल में  फैटी एसिड पाया जाता है जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में हमारी मदद करता है l लेकिन एक बात जरूर ध्यान रखें कि स्कैल्प में ज्यादा तेल लगा देने से सिर में काफी ज्यादा खुजली होने लगती है l इसीलिए तेल का इस्तेमाल कम करना चाहिए l 

इसके अलावा कुछ कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी त्वचा नारियल तेल से भी ज्यादा सेंसिटिव होती है l वो अगर जरा सा भी तेल लगा लें तो उनके सूजन और जलन होने लगती है l इसीलिए इसे लगाने से पहले इसका टेस्ट जरूर करना चाहिए l 

Tags:    

Similar News