Holi Tips: होली के पक्के रंग हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Holi Tips: होली के त्यौहार में कई बार पूरे चेहरे पर ऐसे पक्के कलर लग जाते हैं कि उन्हें निकालना बेहद मुश्किल होता है l;
Holi Tips: होली के त्योहार में लोग एक दूसरे को रंग लगाकर इसे बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं l इस त्योहार में सबसे बड़ी बड़ी चुनौती भी यही होती है कि चेहरे से पक्के कलर को हटाना l कई बार ये रंग इतने ज्यादा पक्के होते हैं कि साबुन और पानी से भी आसानी से नहीं छूटते। ऐसे में त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना रंग हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं।
1. चावल का आटा और शहद
चावल का आटा एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह होली के पक्के रंगों को हल्का करने के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए चावल को दरदरा पीस लें और उसमें शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।
2. बेसन, हल्दी और दूध का पैक
बेसन त्वचा के लिए एक प्राकृतिक क्लीनज़र की तरह काम करता है और रंग हटाने के साथ-साथ स्किन को निखारने में भी मदद करता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। होली के रंगों को साबुन से धोने के बाद इस पेस्ट को चेहरे और हाथों पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर पानी से धो लें।
3. कच्चा पपीता और दूध
कच्चा पपीता त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद पेपेन एंजाइम डेड स्किन को हटाने और रंग हल्का करने में सहायक होता है। कच्चे पपीते को पीसकर उसमें दूध मिलाएं। चाहें तो इसमें मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।