Hair Tips: बालों में लगाएं ये देशी चीजें कंडीशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, बाल दिखेंगे सॉफ्ट और शाइनी

Hair Tips: अगर बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये चीजें l

Update: 2024-12-29 13:08 GMT

Hair Tips: लोग अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं l बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के कंडीशनर मिलते हैं l जिसको लोग बिना सोचे समझे लेकर लगा लेते हैं l लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि उसमें कितना ज्यादा केमिकल मिला होता है l वो केमिकल उनके बालों को सॉफ्ट बनाने के बजाय उन्हें खराब कर देते हैं l इसीलिए आप अपने बालों में मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर की जगह घर पर मौजूद कुछ चीजें लगाकर सॉफ्ट और शाइनी बना सकते हैं l जानें उनके बारे में l 

आलिव ऑयल का करें इस्तेमाल 

आलिव ऑयल आपके बालों को नमी देने और उसे जड़ों से मजबूत बनाने में काफी फायदेमंद होता है l इसे लगाने से आपके बाल काफी सॉफ्ट और चमकदार भी हो जाते हैं l इसे अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाकर 3 से 4 घंटे बाद बाल अच्छे से धो लें l 

एलोवेरा का करें इस्तेमाल 

एलोवेरा न सिर्फ बालों को सॉफ्ट बनाता है बल्कि यह कई तरह से बालों को पोषण देने का काम करता है l इसे इस्तेमाल करने के लिए नहाने से पहले एलोवेरा को नारियल तेल में मिलाकर अच्छे से लगा लें l उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें l कुछ समय बाद आपको पता चलेगा कि आपके बाल कितने ज्यादा सॉफ्ट हो गए हैं l 

फुल फैट मिल्क का करें इस्तेमाल 

बालों को अच्छा पोषण देने के लिए आप फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं l क्योंकि इसमें प्रोटीन और फैट मौजूद होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है l इसके अलावा आप अपने बालों में दूध लगा सकते हैं l ये बालों को मुलायम रहने में काफी मददगार होते हैं l वहीं आप अपने बालों में दूध के साथ शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं l 

Tags:    

Similar News