Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियों से कैसे रहें दूर, आज से ही अपनाएं ये टिप्स
Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर एजिंग साइन नज़र आने लगे जाते हैं l;
Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है l जिसके चलते चेहरे पर एजिंग साइन नज़र आने लगते हैं l यह अक्सर 30 की उम्र पार होने के बाद दिखाई देती हैं l इस उम्र में आकर चेहरा काफी ज्यादा डल नज़र आने लगता है l हम अपनी बढ़ती उम्र को तो नहीं रोक सकते हैं लेकिन इसके कारण चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को जरूर रोक सकते हैं l कई लोग ऐसे होते हैं जो इसे रोकने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग अपने स्किन के लिए ट्रीटमेंट भी करवाते हैं l लेकिन जानिए बिना किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के आप कैसे अपने स्किन को बेहतर बना सकते हैं l
सही स्किन केयर रूटीन करें फॉलो
सही स्किन केयर केयर लिए आप दोनों समय फेश को अच्छे से धुले l उसके बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें l बाद में कोई अच्छा सा सीरम भी लगाएं l और इन सब के बाद अपनी स्किन के हिसाब से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें l और अंत में धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें l बिना इसके आप बिल्कुल भी बाहर न निकले l
वीकली केयर
रोज तो स्किन केयर करना ही चाहिए लेकिन इसके अलावा आप वीकली केयर भी जरूर करें l इसमें आप अपने चेहरे के हिसाब से किसी स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें l इससे आपके चेहरे की गंदगी दूर हो जाती है l साथ ही आपको फ्रेश महसूस होगा l इसके अलावा आप अपने चेहरे पर हाइड्रेटिंग मास्क का भी इस्तेमाल जरूर करें l इसको अगर आप हमेशा करते हैं तो आपको काफी फर्क़ दिखाई देगा l