Health News: ठंड में सूजी हुई उंगलियों को कैसे करें ठीक, जानें इसका उपाय
Health News: सर्दियों के मौसम में अधिकतर हाथों की उँगलियाँ सूज जाती है l;
Health News: सर्दियों के मौसम में अधिकतम हाथों और पैरों की उँगलियाँ सूज जाती है l वैसे आमतौर पर अगर आपके साथ ऐसा होता है कि हाथों और पैरों की उँगलियाँ सूज रही है तो ये काफी दिक्कत की बात होती है l लेकिन सर्दियों में अक्सर ऐसा होता है कि उँगलियाँ सूज जाती हैं l में आई सूजन त्वचा के ठंडी हवा के संपर्क में आने के बाद छोटी ब्लड वेसल की सूजन के कारण से होती है l लेकिन इस समस्या से आप छुटकारा पा सकते हैं l
सूजी हुई उंगलियों से कैसे पाए छुटकारा
अगर सर्दी के मौसम में आपके हाथों की उँगलियाँ सूज रही है तो उसके लिए आप अपने हाथों को गर्म जरूर रखें l इसके लिए दास्तानों का उपयोग जरूर करें l इसके अलावा आप सूजन कम करने के लिए उंगलियों को ऊपर की तरफ़ से सहलाये जिससे कि आपके हाथों पर रक्त का प्रवाह सही से हो सके l सूजन को कम करने के लिए आप अपने हाथों और पैरों की उंगलियों को गर्म पानी से सेका करे l इससे आपको सर्दियों के दिनों में काफी ज्यादा फायदा मिलता है l
अगर आप घरेलू उपाय करते हैं और आपको फायदा नहीं हो रहा है तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जरूर जाये l जिससे कि आपका सही से इलाज हो जाए l