Health News: सर्दियों में बच्चों को हो रहा खांसी- जुकाम, इन बीमारियों का होने सकता है ख़तरा

Health News: सर्दियों के दिनों में बच्चों को काफी जल्दी खांसी जुकाम हो जाता है इसीलिए बच्चों का ऐसे समय में विशेष ख्याल रखना चाहिए l;

Update: 2025-01-15 14:48 GMT

Health News: सर्दियों के समय में छोटे बच्चों में खांसी जुकाम होना काफी आम बात होती है l छोटे बच्चों को बहुत जल्दी सर्दी लगती है l लेकिन ऐसे वक़्त में उनके हेल्थ को लेकर जरा सी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए l क्योंकि अगर आप बच्चों के हेल्थ में थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं तो इसका खामियाजा काफी बुरा हो सकता है l बच्चों में ठंड लगने के कारण कई बीमारियां हो सकती है l जानिए उसके बारे में l 

निमोनिया की बिमारी

ज्यादा ठंड होने के कारण बच्चों में निमोनिया की बीमारी हो सकती है l इसमें बच्चों में खांसी, साँस लेने में दिक्कत और तेज बुखार जैसे लक्षण होते हैं l इससे बचने के लिए उन्हें हमेशा गर्म कपड़े पहनाकर रखें l इसके अलावा घर का माहौल गर्म ही रखें l ज्यादा दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेक करवाये l 

ब्रोन्काइटिस होना 

सर्दियों में बच्चों में बलगम वाली खांसी होने पर श्वसन नली में दिक्कत आ जाती है l इससे साँस लेने में काफी ज्यादा परेशानी होती है l इसीलिए ऐसी स्थिति आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें l 

टीबी

वैसे तो टीबी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है लेकिन अगर सर्दियों में बच्चे को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी हो रही हो और उसका वजन भी अचानक से कम हो रहा हो तो ऐसे में उसकी जांच जरूर करवाये l अगर इस बीमारी का इलाज समय पर हो जाये तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती है l इसके अलावा कोशिश करें कि गर्म कपड़े ज्यादा से ज्यादा पहना के रखे l 

Tags:    

Similar News