Skin Tips: वैक्सिंग के बाद स्किन हो जा रही ड्राई, अपनाये ये टिप्स

Skin Tips: कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राई हो जाती है l;

Update: 2025-01-15 17:32 GMT

Skin Tips: वैक्सिंग आजकल सिर्फ ल़डकियों तक ही सीमित नहीं रह गई है l इसे लड़के भी आजकल कराने लगे हैं l दरअसल वैक्सिंग हमारी बॉडी के अनचाहे बाल को निकाल देती है और पूरी स्किन को सॉफ्ट और सुंदर बना देती है l लेकिन कई बार हमने देखा है कि वैक्सिंग के बाद स्किन काफी ड्राई हो जाती है जो हमारी बॉडी में खुजली करती रहती है l वैक्सिंग के बाद अगर आप अपने स्किन पर सही केयर न करें तो इससे काफी ज्यादा समस्याएं पैदा हो जाती है l जानिये इससे बचने के लिए क्या करें l 

1. त्वचा पर मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें 

वैक्सिंग के बाद आप अपनी स्किन पर अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें l क्योंकि जब आप अपनी स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें है तो इससे आपकी त्वचा पर नमी बनी रहती है और बॉडी भी सॉफ्ट रहती है l 

2. एलोवेरा जेल लगाएं 

एलोवेरा में ऐसा गुण पाया जाता है कि वो आपके त्वचा को ठंडा रखने मे काफी मदद करता है l इसीलिए आप वैक्सिंग के बाद अपने स्किन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं l इससे आपकी स्किन काफी फ्रेश फील करेगी और आपको काफी बेहतर महसूस होगा l 

वैक्सिंग के बाद कुछ चीजों का विशेष ख्याल रखना चाहिए l जैसे जब आप वैक्सिंग करवा कर आए तो उसके बाद तुरंत परफ्यूम, डियोड्रेंट का इस्तेमाल न करें l इसके अलावा इस चीजें का ख्याल रखें कि आप गर्म पानी से अपनी स्किन को न धोए l थोड़े ठंडे पानी का ही इस्तेमाल आपके स्किन पर करें l इन सब के अलावा जब आप वैक्सिंग करवाये तो ज्यादा शरीर से चिपके हुए कपड़े न पहने l कोशिश करें कि थोड़े समय आप ढीले कपड़े ही पहने l 

Tags:    

Similar News