Bad Breath Reason: रोजाना ब्रश करने के बाद भी मुंह से आती है बदबू, जानें क्या है इसका कारण
Bad Breath Reason: कई लोग ऐसे होते हैं जिनके मुंह से ब्रश करने के बाद भी बदबू आती है l
Bad Breath Reason: अक्सर हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जिनके बात करते समय उनके मुंह से बदबू आती है l इसकी वजह जो सामने आई है उसमें कहा गया है कि सही से ब्रश न करने के कारण ऐसा होता है l इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि मुंह से जुड़ी समस्या जिंजिवाइटिस होने से भी मुंह से बदबू आती है l कभी कभी पायरिया होने की वजह से भी मुंह से बदबू आती है और दांत भी कमजोर हो जाते हैं l
इस समस्या से बचने के लिए लोग कई बार अच्छे से ब्रश भी करते हैं यहां तक कि माउथ फ्रेशनर का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें इससे छुटकारा नहीं मिलता l जानिये आखिरकार क्या है इसकी असली वजह l
पानी बहुत कम पीना
जो लोग बहुत कम पानी पीते हैं उनमें अक्सर ये समस्या देखने को मिलती है l क्योंकि उनका मुंह अक्सर सूखा रहता है और लार नहीं बनती जिससे उनके मुंह में बहुत बैक्टीरिया जमा हो जाती है और उसके चलते उनके मुंह से बहुत ज्यादा बदबू आती है l
सही से पेट न साफ़ होना एक कारण
जिन लोगों का पेट सही से साफ़ नहीं होता या उन्हें कब्ज की समस्या होती है उनके मुंह से अक्सर बदबू आती है l इसके अलावा जिनका पाचन तंत्र भी सही नहीं होता उनके मुंह से भी अक्सर बदबू आती है l
ज्यादा कॉफी और चाय पीने वाले
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चाय और कॉफी पीने के बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं l वो दिन में कई बार चाय और कॉफी पीते हैं l ऐसे लोगों के मुंह से भी अक्सर बदबू आती है l क्योंकि बहुत ज्यादा मीठा लेने से मुंह में कैविटी जमा हो जाती है l जो दांतों को भी बहुत नुकसान पहुंचाता है और मुंह से भी बदबू आती है l