IIT Student Suicide: इंदौर में IIT स्टूडेंट ने किया सुसाइड, फंदे पर लटकी मिली लाश; ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की थी लत
IIT Student Commits Suicide in Indore : मध्य प्रदेश। इंदौर के आईआईटी कैंपस में बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। छात्र की लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली है। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय रोहित केथवाथ के रूप में हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना विक्रम साराभाई हॉस्टल में शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
एएसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक रोहित आईआईटी कैंपस के विक्रम साराभाई हॉस्टल में रहता था। दोस्तों ने बताया कि वह पहले ऑनलाइन गेम खेलता था। इसके बाद ऑनलाइन सट्टे की लत लग गई थी। इससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। वह इस नुकसान से बाहर नहीं निकल पा रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित ने वॉट्सऐप स्टेटस में सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उसने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को ड्रग्स की तरह बताया। रोहित के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।