कोरोना JN 1. वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, एक दिन में 702 नए मरीज सामने आए, 6 मरीजों की मौत

केरल में सबसे ज्यादा 358 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है।;

Update: 2023-12-28 09:06 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देख आमजनों से लेकर सरकार तक कि चिंता बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं और इससे 6 मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में देश में 4150 एक्टिव मामले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को विशेष सतर्क रहने को कहा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। केरल में 358 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। गोवा में 16 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से 692 मरीज स्वस्थ हुए हैं।इससे पहले 22 दिसंबर को देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 752 नए मरीज सामने आए थे।  इसके बाद नए मरीजों की संख्या में गिरावट आना शुरू हो गई थी लेकिन आज एक बार फिर 700 से अधिक मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी है।  

Tags:    

Similar News