CG Election: अमित शाह ने कहा - छत्तीसगढ़ में इस बार तीन दीवाली मनेगी
। बघेल ने कहा था चार सिलेंडर दूंगा, संपत्ति कर आधा करने, बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है। केंद्रीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर और कोंडागांव पहुंचे। उन्होंने यहाँ एक जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि बहुत समय के बाद बस्तर आया हूं। यहां पहुंचे बड़ी संख्या में आदिवासियों को देखकर मन खुश हो गया। मैंने यहां आते ही मा दंतेश्वरी को नमन किया। इस बार पूरा देश एक दिवाली मनाएगा, लेकिन छतीसगढ़ तीन दिवाली मनाएगा।। एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार तीन दिसंबर को जब बीजेपी सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर दिवाली मनाई जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि 'बघेल वादा खिलाफी कर रहे हैं। बघेल ने कहा था चार सिलेंडर दूंगा, संपत्ति कर आधा करने, बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा नहीं किया, ये झूठ बोलने वाली सरकार है। इन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होगा मैं कहता हूं किसी प्रकार का निजीकरण नहीं होगा।'