Maharashtra News: ‘सुंदर लड़कियां’ किसान के बेटे को पसंद नहीं करतीं- महाराष्ट्र के विधायक के बयान पर मचा घमासान

Maharashtra News: महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक देवेन्द्र भुयार ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है l;

Update: 2024-10-02 16:23 GMT

Maharashtra News: महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होगा l लेकिन उससे पहले ही चुनावी गर्मी तेज हो गई है l सभी पार्टियां आए दिन कहीं ना कहीं जनसभा को संबोधित कर रही हैं l इसी बीच एक विधायक का मामला समाने आया है l जिसके बाद हंगामा काफी बढ़ गया है l दरअसल वारुद- मोर्शी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थक देवेंद्र भुयार ने कल मंगलवार को जिले की वरुद तहसील में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया कि किसान के बेटों को खूबसूरत लड़कियां शादी के लिए नहीं मिलती l विधायक के इस बयान के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा एकदम चढ़ गया है l 

विधायक ने क्या दिया था बयान 

जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, “अगर कोई लड़की सुंदर है, तो वह आप और मेरे जैसे लोगों को पसंद नहीं करेगी, बल्कि वह नौकरी करने वाले आदमी (अपना पति चुनते समय) को चुनेगी l” उसके बाद आगे उन्होंने लड़कियों की पसंद का जिक्र करते हुए कहा कि जो लड़कियाँ कम सुन्दर है वे किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले आदमी को पसंद करती हैं l उन्होंने कहा, “तीसरे नंबर की लड़की किसान के बेटे से शादी करना पसंद करेगी l सिर्फ “सबसे कम सुंदर” लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं l" इसके बाद हल्का सा निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की शादी से पैदा हुए बच्चे भी सुन्दर नहीं होते l 

विधायक के बयान पर मचा बवाल 

निर्दलीय विधायक भुयार के इस तरह के बयान के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा एकदम चढ़ गया है l इस बयान को लेकर कॉंग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने महिलाओं पर दिए इस तरह के बयान की कड़ी निंदा की है l उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सत्ता में बैठे नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए l इस तरह से महिलाओं का अपमान करना गलत है l ऐसे विधायकों को भी अपने ऊपर शर्म आनी चाहिए l उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह के कैटेगराइजेशन को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा l समाज आपको सबक जरूर सिखाएगा l वहीं बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अगर देवेंद्र भुयार के बयान का अर्थ गलत निकलता है तो उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए l 

Tags:    

Similar News