भारतीय जनता पार्टी ने मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया, राजनाथ सिंह अध्यक्ष बनाए गए

कमेटी में चार राज्यों के मुख्यमंत्री समेत 27 नेता शामिल है;

Update: 2024-03-30 10:46 GMT

नईदिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया है।  इस कमेटी कुल 27 लोगों को शामिल किया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, निर्मला सीतारमण को इसका संयोजक और पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया है।



इसके अलावा चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कमेटी में शामिल किया गया है। जिसमें मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का नाम शामिल है।  इसके अलावा मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी कमेटी में शामिल किया गया।  

देखें कमेटी में शामिल सभी लोगों के नाम - 



 


 



Tags:    

Similar News