Amit Shah: बीजेपी का दक्षिण और पूर्वी भारत पर फोकस, अमित शाह के चुनावी दौरों की रणनीति तैयार
Amit Shah: संसद सत्र समाप्त होते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन प्रमुख चुनावी राज्यों—पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु—में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।;

Amit Shah: संसद सत्र समाप्त होते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन प्रमुख चुनावी राज्यों—पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु—में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। अप्रैल से लेकर विधानसभा चुनावों तक हर महीने इन राज्यों का दौरा करेंगे। इन दौरों का मकसद पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को जीत के लिए तैयार करना है।
हर महीने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु का दौरा
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अप्रैल से हर महीने इन तीनों राज्यों का दौरा करेंगे। बिहार में उनका हर महीने दो दिन का प्रवास तय किया गया है। इस महीने वह 30 अप्रैल और 1 मई को बिहार जाएंगे, जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बिहार की तरह ही पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी उनका दो-दो दिन का दौरा होगा।
बंगाल में 14-15 अप्रैल को चुनावी दौरा
अमित शाह 14 और 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कोलकाता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। बीजेपी बंगाल में टीएमसी को कड़ी टक्कर देने की योजना बना रही है और शाह का यह दौरा इसी रणनीति का हिस्सा है।
तमिलनाडु में भी एनडीए को मजबूत करने की कवायद
तमिलनाडु में बीजेपी अपने गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में अमित शाह अप्रैल में दो दिनों के लिए चेन्नई का दौरा करेंगे। यहां वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के अलावा एनडीए में शामिल घटक दलों से भी बातचीत करेंगे। बीजेपी दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है और अमित शाह का यह मिशन उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा दौरा
अमित शाह के ये दौरे केवल अप्रैल तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक जारी रहेंगे। बीजेपी तीनों राज्यों में आक्रामक चुनावी अभियान चलाने की रणनीति बना रही है और शाह के लगातार दौरों से पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मजबूती मिलेगी।
बिहार में एनडीए का आत्मविश्वास चरम पर
बिहार में एनडीए इस बार बड़ी जीत का दावा कर रहा है। जेडीयू, बीजेपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस बार उनकी जीत ऐतिहासिक होगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतेगा।
अमित शाह के इन तूफानी दौरों से बीजेपी का चुनावी अभियान नई गति पकड़ेगा। बंगाल, बिहार और तमिलनाडु में बीजेपी की रणनीति क्या रंग लाती है, यह तो चुनाव परिणाम ही तय करेंगे, लेकिन शाह के इन दौरों से साफ है कि बीजेपी पूरी ताकत से मैदान में उतरने को तैयार है।