भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न, राजस्थान-छत्तीसगढ़ की 50 सीटों पर उम्मीदवार तय
बैठक में मध्य प्रदेश की 151, छत्तीसगढ़ की 69 और राजस्थान की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ की 50 - 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गया है। राजस्थान में 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। उधर छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का राजनांदगांव से, तो बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय है।
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक 1 अक्टूबर को दिल्ली मुख्यालय में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सीनियर नेता शामिल हुए।बैठक में मध्य प्रदेश की 151, छत्तीसगढ़ की 69 और राजस्थान की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।