साय कैबिनेट बैठक आज: धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने के संकट से लेकर रा​इस मिलर की मांग पर हो सकती है चर्चा

Update: 2024-11-26 03:35 GMT

CG Cabinet Meeting Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णु देव साय कीअध्यक्षता में मंगलवार 26 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस कैबिनेट बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने के संकट, रा​इस मिलर की मांग समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर चर्चा

बैठक में आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी सरकार इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है जो राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए अहम होंगे।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों पर होगा मंथन

राज्य में जल्द ही नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव प्रस्तावित हैं। सरकार चाहती है कि, दोनों चुनाव एक साथ आयोजित किए जाएं इसके लिए ऋचा शर्मा कमेटी की अनुशंसा पहले ही प्राप्त हो चुकी है। बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि चुनावों को संयुक्त रूप से कराया जाए या अलग-अलग।

बड़े फैसलों की संभावना

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कैबिनेट बैठक में सरकार के कई रणनीतिक फैसले सामने आ सकते हैं राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और विकास योजनाओं के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी।

संविधान दिवस पदयात्रा में शामिल होंगे सीएम साय

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 26 नवंबर को सुबह 9.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस अवसर पर मेडिकल कालेज से अंबेडकर चौक तक आयोजित पदयात्रा में भी शामिल होंगे।

सुनील सोनी 28 को शपथ ग्रहण 

रायपुर-दक्षिण विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी 28 नवंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह फिलहाल 27 नवंबर तक बाहर हैं, उनके आने के बाद शपथग्रहण करवाई जाएगी। 

Tags:    

Similar News