CBSE Board Exam: कल से शुरू हो रहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानें पूरी गाइडलाइन
CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं l;
CBSE Board Exam: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं l सुबह यानी 10:30 बजे से दसवीं की परीक्षा होगी l जोकि 1:30 बजे तक चलेगा l जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है l जिसे संगम पोर्टल पर जारी किया गया था l जिसे डाउनलोड करके स्कूल की तरफ़ से छात्रों की वितरित किया गया है l छात्रों को कल की परीक्षा देने से पहले कुछ जरूरी दिशा निर्देश जरूर जान लेना चाहिए l
परीक्षा से पहले जानें जरूरी दिशा निर्देश
जो भी छात्र कल परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें कुछ चीजें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए l जैसे कि परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने से पहले आपको प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका में दिए गए जरूरी दिशा निर्देश जरूर पढ़ लेने चाहिए l जब जब आप परीक्षा देने जाये एडमिट कार्ड अपने साथ जरूर लेकर जाये l परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल इसे अपने साथ लेकर जा सकते हैं l जो छात्र रेगुलर स्कूल जाते हैं उन्हें अपने स्कूल यूनीफॉर्म में भी जाना होगा बाकी जो प्राइवेट छात्र है वो नॉर्मल कपड़े में भी जा सकते हैं l
क्या नहीं ले जा सकते
कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें आप नहीं ले जा सकते हैं l जैसे काग़ज या कोई कॉपी किताब, मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान, और आप कोई ऐसी चीज भी नहीं ले जा सकते जो स्कूलों के नियमों के ख़िलाफ़ हो l