राजीव भवन पर ED रेड पर बयानबाजी शुरू: महंत बोले- हमें परेशान करने की साजिश, डिप्टी सीएम ने कहा- भ्रष्ट नेता जाएंगे जेल
Congress vs BJP on Rajiv Bhawan ED Raid : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ED टीम की दबिश के बाद राजीतिक माहौल गरमा गया है। ED की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता चरणदास महंत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, हमारे नेताओं को परेशान करने के लिए यह रेड डलवाई जा रही है। वहीं इस बयान पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त होगा वो जेल जायेगा।
ईडी के पास कोई सबूत नहीं
नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राजीव भवन में ईडी के छापे पर मीडिया से चर्चा में कहा कि सालभर से छापा ही छापा पड़ रहा है। ईडी के पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ नेताओं को परेशान करने का काम है, यह हमारे लिए दुख के विषय हैं। लोकतंत्र में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए, इसकी निंदा करते हैं।
जितना नोट छापा है, उसके विरुद्ध ये छापा
नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने जितना नोट छापा है, उसके विरुद्ध ये छापा है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे-बच्चे जानते हैं। ईडी का छापा वहां पड़ा है, जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है, तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता।
गौरतलब है कि, मंगलवार 25 फ़रवरी को ED अधिकारियों ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पर दबिश दी थी। इस दौरान ED के अधिकारियों दस्तावेजों खंगाले। वहीं बंद कमरे में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह से काफी देर तक पूछताछ भी की।
ईडी की टीम की दबिश पर कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकित सिंग गेंदू ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे थे। उन्होंने सुकमा जिले के राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारिया मांगी गई। ईडी अफसरों ने समन देकर 27 तारीख तक जवाब माँगा है। हमारे पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं. जिसे जवाब के साथ दिया जाएगा।