भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय पर कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR, राहुल गांधी पर आपत्तिजनक ट्वीट का आरोप
एफआईआर दर्ज होने के बाद अमित मालवीय ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के एक भाषण को लेकर निशाना साधा
नईदिल्ली/वेबडेस्क। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनके ऊपर राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप है। । कांग्रेस के रमेश बाबू की शिकायत के बाद, मालवीय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
कर्नाटक सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा की भाजपा को जब भी कानूनी दौर से गुजरना पड़ता है तो वे रोना शुरू करते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने में समस्या है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। हमने कानूनी राय लेने के बाद ऐसा किया है।
अमित मालवीय का ट्वीट
बताया जा रहा है की अमित मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर किए ट्वीट में कहा था,'RG खतरनाक है और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं. इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं, जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं. ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
अमित मालवीय ने किया पलटवार -
एफआईआर दर्ज होने के बाद अमित मालवीय ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के एक भाषण को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार कहना चाहते है कि सिद्धारमैया एक प्रशासक या मुख्यमंत्री के रूप में भी अच्छे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अभी सरकार बने कुछ माह ही बीते है दोनों गुटों के बीच की लड़ाई उजागर हो गई है। कांग्रेस ने वादे के अनुसार 5 गारंटी भी लागू नहीं की।