कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे I.N.D.I.A के चेयरमैन नियुक्त, तृणमूल-सपा बैठक में नहीं हुई शामिल

Update: 2024-01-13 10:03 GMT

नईदिल्ली। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) घटक दलों के नेताओं की शनिवार को एक वर्चुअल बैठक हुई। इसमें लोकसभा सीटों के बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।   

जानकारी के अनुसार, बैठक में कांग्रेस कि ओर से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता को ये जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।  इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चेयरपर्सन नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया।  सभी की सहमति के बाद उन्हें चेयरमेन बनाया गया।  

अखिलेश-ममता ने बनाई दूरी - 

दो घंटे चली इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई।  इस बैठक में गठबंधन में शामिल 28 में से 10 ही दल शामिल हुए।खास बात ये रही की इस बैठक में तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने बैठक के दौरान 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर भी चर्चा की और सभी दलों के नेताओं को यात्रा में शामिल होने व समर्थन देने का अनुरोध किया।

Tags:    

Similar News