Maharashtra Election: कॉंग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की चौथी लिस्ट, अंधेरी पश्चिम-औरंगाबाद में बदले उम्मीदवार
Maharashtra Election: कॉंग्रेस ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी जिसमें विरोध के बाद अंधेरी पश्चिम और औरंगाबाद में उम्मीदवार बदल दिए गए l;
Maharashtra Election: कॉंग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है l इस सूची में विरोध के बाद उम्मीदवारों ने नाम मे फेरबदल भी किया गया है l अंधेरी पश्चिम और औरंगाबाद में उम्मीदवार बदले गए हैं l सचिन सावंत की उम्मीदवारी हटाई गई l अशोक जाधव को अब अंधेरी पश्चिम से टिकट दिये गए l इससे पहले कॉंग्रेस की तरफ़ से तीन सूची जारी कर दी गई है l लेकिन आज पार्टी ने चौथी सूची जारी कर दी है l इस सूची में पंढरपुर से भागीरथ भालके को उम्मीदवार, अमलनेर से अनिल शिंदे, उमरेड से संजय मेश्राम और आर्मरी से रामदास मसरा को उम्मीदवार बनाया गया है l
चौथी सूची में जारी उम्मीदवारों के नाम
1. अमलनेर – अनिल शिंदे
2. अमरेड – संजय मेश्राम
3. शस्त्रागार – रामदास मश्राम
4. चंद्रपुर – प्रवीण पडवेकर
5. बल्लारपुर – संतोष सिंह रावत
6. वरोरा -प्रवीण काकड़े
7. नांदेड़ उत्तर – अब्दुल सत्तार अब्दुल गफर
8. औरंगाबाद पूर्व – लहू शेवाले
9. नालासोपारा- संदीप पांडे
10. अंधेरी पश्चिम- अशोक जाधव
11. शिवाजीनगर- दत्तात्रेय बहिरत
12. पुणे छावनी- रमेश बागवे
13. सोलापुर दक्षिण- दिलीप माने
14. पंढरपुर- भागीरथ भालके
23 नवंबर को आयेंगे नतीजे
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा l चुनाव आयोग की तरफ़ से यह बताया गया था कि सभी सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा l और इस चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा l इसी दिन झारखंड विधानसभा चुनाव का भी परिणाम घोषित किया जाएगा l साथ ही जिन राज्यों में उप चुनाव हो रहा है उसका परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा l