Delhi Pollution: दिल्ली- NCR में फिर लागू हुआ ग्रैप-4, जानें किन किन चीजों पर लगी पाबंदियां
Delhi Pollution: दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है l;
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण ने अपना कहर ढाया है l आज यानी बुधवार की शाम को पूरे एनसीआर में AQI 450 के पार पहुंच गया था l प्रदूषण की ऐसी खराब स्थिति को देखते हुए CAQM ने पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 की व्यवस्था लागू कर दी l अब ग्रैप-4 के लागू होने से इसके अन्दर आने वाली पाबंदियों को भी लागू कर दिया गया है l
अब दिल्ली में फिर से अगले आदेश तक डीजल- पेट्रोल की गाडियों के आने जाने पर रोक लगा दिया गया है l इसके अलावा पूरे शहर में कंस्ट्रक्शन के काम को भी रोक दिया गया है l दिल्ली से सटे हुए जो शहर है वहां पर ऑफिसों में 50% कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमती दे दी गई है l इसके अलावा क्लास 6 से क्लास 9 तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दे दिया गया है l
ग्रैप-4 में क्या नियम लागू
दिल्ली में ग्रैप-4 नियम लागू होने के साथ ही यह भी नियम लग गया है कि अब सारे स्कूल ऑनलाइन मोड में ही चलाए जाएंगे l पूरे शहर में कंस्ट्रक्शन के कामों को रोक दिया गया है l ऑफिसों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी दी गई है l इसके साथ दिल्ली में जरूरी सामान ले जाने वाली गाड़ियों के अलावा कोई और गाड़ी के आने जाने पर भी रोक लगा दी गई है l इस नए नियम के आधार पर अब BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों की आवाजाही पर भी अब बैन लगा दिया गया है l