UAE से चल रहा था सट्टेबाजी एप, छत्तीसगढ़ से लेकर बॉलीवुड तक जुड़े है तार , ED ने मारा छापा

ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Update: 2023-09-15 14:04 GMT

नईदिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी।  जिसके लिए एक बड़ा समारोह रखा गया था। इस समारोह में कई बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था और हवाला के ज़रिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी  एप से जुड़े ठिकानों पर  छापा मारा। जिसमें  417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि ईडी ने हाल में कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव एपीपी से जुड़े धन शोधन नेटवर्क के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने इस दौरान कई सबूत एकत्र किए और अपराध से अर्जित 417 करोड़ रुपये की राशि जब्त और फ्रीज कर ली है। ईडी अधिकारियों ने कहा कि जांच से पता चला है कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ संयुक्त अरब अमीरात स्थित केंद्रीय मुख्यालय से संचालित होता है। यह कंपनी नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, उपयोगकर्ता आईडी (पहचान पत्र) बनाने तथा कई बेनामी बैंक खातों के जरिए धन शोधन करने के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्लिकेशन का उपयोग करती थी। कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं।

छत्तीसगढ़ के नेता-अधिकारी शामिल -  

ईडी अधिकारीयों के अनुसार, एजेंसी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे, जिन्होंने  शादी समारोह में शामिल हुए कलाकारों को हवाला के जरिए रकम भेजी थी। ईडी ने जांच में पाया कि महादेव बुक ऐप और सट्टेबाजी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कुछ राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के सहयोगियों से जुड़ा है। इस सट्टेबाजी एप का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ रुपये है।  

यूएई में आयोजित शादी समारोह में शामिल कलाकार - 

  • टाइगर श्रॉफ
  • नुसरत भरूचा
  • कृष्ण अभिषेक
  • अली असगर
  • भारती सिंह
  • आतिफ असलम
  •  राहत फ़तेह अली खान  
  • विशाल ददलानी
  • नेहा कक्कड़
  • एली अवराम
  • सनी लियोन
  • भाग्यश्री
  • पुलकित
  • कीर्ति खबंदा

Tags:    

Similar News