Kisaan Aandolan: 16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान, जानें किसान नेता सरवन सिंह पंढेर क्या बनाया प्लान
Kisaan Aandolan: किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर जल्द ही विरोध प्रदर्शन करने का मन बना लिए हैं l
Kisaan Aandolan: आज यानी शनिवार को शंभू बॉर्डर पर फिर एक बार किसानों और पुलिस के बीच बवाल देखने को मिला l जहां दिल्ली की तरफ़ बढ़ रहे किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे l जिसके बाद किसानों ने दिल्ली जाने के फैसले को कैंसिल कर दिया l बता दें कि आज की घटना के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दोनों मंचों ने अपने जत्थे को वापस बुलाने का फैसला किया है l उन्होंने कहा कि आज के इस बवाल में 17 से 18 किसान घायल हुए हैं l
आगे क्या बताया प्लान
आज मीडिया से बातचीत के दौरान सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा प्लान बताते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे l वहीं 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किसानों द्वारा रेल रोको अभियान चलाया जाएगा l उन्होंने यह साफ़ कह दिया कि फिलहाल किसानों का कोई भी जत्था 18 दिसंबर तक दिल्ली तक नहीं जाएगा l बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह ने आगे कहा कि दुनिया में भारत पांचवीं महाशक्ति है l और केंद्र की मोदी सरकार 101 किसानों पर बल का प्रयोग कर रही है l
पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर खेल रहे हैं
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज भी हम दिल्ली की ओर जा रहे थे जहां हमें रोक दिया गया l आज भी केंद्र सरकार की तरफ़ से कोई जवाब नहीं दिया गया l किसान नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि 100 लोगों का जत्था देश के अमन चैन के लिए खतरा बन गया है ? उन्होंने आगे कहा कि इस समय संसद में सब संविधान पर चर्चा कर रहे हैं l 10 महीने से हाइवे बंद है किले उगाई जा रहीं जहां कौन सा संविधान है ? किसान नेता ने कहा कि देश की सत्ता पक्ष और विपक्ष सिर्फ हमारे साथ मिलकर खेल खेल रहीं हैं l