झारखंड बीजेपी मेनिफेस्टो: गृह मंत्री अमित शाह आज रांची में जारी करेंगे संकल्प पत्र, महिला और किसानों पर होगा फोकस
Jharkhand Assembly Election : रांची, झारखंड। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, 3 नवंबर को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (Jharkhand BJP Manifesto) जारी करेंगे। इस संकल्प पत्र (Sankalp Patra) में महिला और किसानों समेत युवाओं पर विशेष फोकस होगा। संकल्प पत्र जारी करते समय अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
भाजपा के घोषणापत्र जारी होने से पहले भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, "हमारा घोषणापत्र जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसमें झारखंड के सभी वर्ग किसान, महिला, युवा...बुनियादी ढांचे और विकास संबंधी विषय, सब कुछ शामिल होगा...दूसरी ओर, इंडी गठबंधन ने अभी तक सीटों की घोषणा भी नहीं की है। हमारे उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है और हमने सीटों के बंटवारे की भी घोषणा कर दी है। दूसरी ओर, इंडी गठबंधन ने सीटों के बंटवारे को भी अंतिम रूप नहीं दिया है...हम झारखंड में सत्ता में आने वाले हैं और झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट राज्य सरकार जाने वाली है।"
बता दें कि, झारखंड में 81 विधानसभा सीट पर जल्द ही मतदान होने वाला हैं। बीजेपी ने आजसू समेत अन्य दलों से गठबंधन कर चुनाव में उतारंबे का फैसला किया है। बीजेपी द्वारा अधिकतर सीट पर उम्मीदवार भी घोषित किए जा चुके हैं। दूसरी ओर सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। इंडिया गठबंधन के तहत भी सीट शेयरिंग भी तय कर ली गई है। फिलहाल जेएमएम की ओर से अभी तक कोई संकप्ल जारी नहीं किया गया है।