Maharashtra Assembly Election: महाविकास आघाड़ी के बीच शीट शेयरिंग पर बनी सहमति, 85-85-85 का फार्मूला हुआ तय

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को लेकर शीट शेयरिंग तय हो चुकी है l;

Update: 2024-10-23 14:21 GMT

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे l जिसको लेकर गठबंधन पार्टियों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर काफी वाद- विवाद चल रहा है l महाविकास आघाड़ी गठबंधन जिसमें कॉंग्रेस, शिवसेना का उद्धव गुट और एनसीपी का शरद पवार गुट शामिल है के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है l आज सबसे पहले शिवसेना यानी उद्धव गुट ने अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी l जिसके बाद महाविकास आघाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की l इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र काँग्रेस के मुखिया नाना पटोले ने कहा कि आज एमवीए के अंदर आने वाले टीमों पार्टियों के बीच बैठकर हुई है l और इस बैठक मे तीनों पार्टियों के बीच 85-85-85 का फार्मूला तय हो गया है l इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम बाकी 18 सीटों के लिए अन्य सहयोगी दलों से बात करने का सोच रहे है l अंत में उन्होंने पूरे आश्वासन के साथ कहा कि हम ये चुनाव जीतेंगे और सरकार बना कर रहेंगे l 

33 सीटों पर सस्पेंस बरकार 

आज एमवीए के प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल 255 सीटों के बारे में बात की गई है l अभी भी 33 सीटों पर सस्पेंस बरकार है l वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात भी फाइनल हो चुकी है कि 18 सीटें एमवीए अन्य सहयोगी दलों को देने पर विचार करेगा l आज नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि वो गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी से बात कर रहे हैं l 

Tags:    

Similar News