Baldapur protest: महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में बच्ची से उत्पीड़न मामले में बवाल,प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन

Update: 2024-08-20 08:17 GMT

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में जबरदस्त बवाल चालू हो गया है। लोग यहां सड़कों पर भारी संख्या में उतरकर प्रदर्शकर कर रहे हैं। बता दें कि कई लोगों ने लोकल ट्रेनों को भी रोक दिया है। इसके साथ वहां लड़कियों के अभिभावकों ने कई लोगों के साथ स्कूल का घेराव किया है और इस घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला जब सामने आया तो स्कूल के प्रबंधन ने प्रिंसिपल और स्टाफ के दो और सदस्यों को निलंबित कर दिया। वैसे भी कलकत्ता में हुए ट्रेनी डॉ. से रेप हत्या के बाद लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि लोगों ने सुबह 8 से 9 बजे के बीच ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया और हंगामा किया।

बता दें कि बीते 17 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में स्कूल के अटेंडेंट को गिरफ्तार किया था। शख्स पर किंडरगार्टन में पढ़ रहीं तीन और चार साल की दो बच्चियों से उत्पीड़न का आरोप था। बच्चियों के अभिभावकों ने भी पुलिस की शिकायत में कहा था कि अटेंडेंट ने लड़कियों का स्कूल के टॉयलेट में ही उत्पीड़न किया था।

एसआईटी का गठन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में हुई घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ IPS अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में SIT के गठन का आदेश दिया है। ठाणे पुलिस आयुक्त को भी आज मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Similar News